हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में कोरोना के खिलाफ नया कॉकटेल दवा का मानव पर प्रयोग शुरू

अमेरिका में कोविड-19 के खिलाफ नया कॉकटेल दवा का मानव पर प्रयोग शुरू

Published
न्यूज
1 min read
अमेरिका में कोरोना के खिलाफ नया कॉकटेल दवा का मानव पर प्रयोग शुरू
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी दवा कंपनी ने कहा कि कई क्षेत्रों में कोविड-19 के खिलाफ एक नया कॉकटेल दवा का प्रयोग किया जा रहा है। यह पहली बार है कि अमेरिका में मानव पर इस दवा का प्रयोग किया गया। इस दवा कंपनी को आशा है कि अगर प्रयोग में सफलता मिली, तो यह दवा शरद ऋतु में बाजार में पहुंच सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार क्लिनिकल परीक्षण 10 जून से शुरू हुआ। यह नयी दवा चार स्वतंत्र मानव समुदायों में प्रयोग किया गया। पहला, अस्पताल में कोविड-19 के पुष्ट मामले। दूसरा, अस्पताल के बाहर लक्षण ग्रस्त मामले। तीसरा, अब स्वस्थ हैं, लेकिन आसानी से संक्रमित व्यक्ति। चौथा, पुष्ट मामले से घनिष्ठ संपर्क रखने वाले स्वस्थ व्यक्ति।

इस कंपनी के अनुसार वैज्ञानिकों ने दस हजारों एंटीबॉडी इकट्ठे किये, ताकि उनमें से कोविड-19 का मुकाबला करने वाले कारगर एंटीबॉडी को चुना जा सके। परीक्षण के पहले चरण में मानव पर दवा की सुरक्षा की जांच की जाएगी। फिर एंटीबॉडी की प्रभावशीलता को निश्चित किया जाएगा।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×