बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा जाएंगे. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने इसकी जानकारी प्रेस काॅफ्रेंस कर दी. शाह अहमदाबाद के नारणपुरा से विधायक हैं. स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगी.
आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य से कुल 11 राज्यसभा सदस्यों में से एक स्मृति ईरानी का कार्यकाल आने वाली 18 अगस्त को खत्म हो रहा है.
गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट अगले महीने खाली हो रही है.
वहीं बैठक में संपतिया उइके को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है.
बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफा देने के तुरंत बाद देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)