ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार के 2 साल- अमित शाह ने पेश की रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी चलाएगी विकास पर्व,घर-घर पहुंचेंगे सांसद,मंत्री

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

बीते 2 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था, चीन की अर्थव्यवस्था से बेहतर रही है .

‘ईज आॅफ डूइंग बिजनेस’ में भारत की रैंक 12 पायदान ऊपर हुई.

रोजाना औसतन 16 किमी से अधिक राजमार्ग बनाए गए.

गंगा और ब्रह्मपुत्र में 2 जलमार्ग बनाने की योजना हुई तेज.

विदेशी मुद्रा भंडार: आजादी के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र में एनडीए सरकार के 2 साल गुरुवार को पूरे हुए. इस मौके को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विकास पर्व के तौर पर मनाया और दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को एक ईमानदार सरकार दी.

तीसरे साल में मोदी सरकार की रणनीति क्या होगी, इसे लेकर शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि विकास पर्व कैंपेन के तहत मोदी सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा.

यह कैंपेन शनिवार से 15 दिन चलाया जाएगा. अमित शाह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इस कैंपेन के बारे में और मोदी सरकार के दो साल की उपलब्धियों के बारे में खुलकर बात की.

अमित शाह ने किया दावा:

  • देश में लंबे समय बाद निर्णायक सरकार आई है, जो जल्दी निर्णय लेने में सक्षम है. ताजा उदाहरण NEET अध्यादेश का है.
  • जन-धन योजना के अंतर्गत 21 करोड़ खाते खोले गए, 36,000 करोड़ रुपए बैंको में जमा कराए गए और 17 करोड़ रुपी-कार्ड बनवाए गए.
  • मुद्रा योजना से अभी तक 3.5 करोड़ लोगों को 1,37,000 करोड़ का लोन मिला.
  • सरकार ने फसल बीमा योजना चलाई, जिसमें किसानों को परेशान करने वाले पुराने बिंदु हटा दिए गए.
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड से 14 करोड़ किसानों को लाभ मिला. लैब को लैंड तक पहुंचाने का काम किया गया.
  • आने वाले समय में सूखा प्रभावित इलाकों में पानी की हर बूंद का सही उपयोग पीएम इरिगेशन योजना से शुरु किया जाएगा.
  • स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप, स्किल इंडिया और मुद्रा योजना को आधार बनाकर स्वरोजगारी से बेरोजगारी दूर करने का उपाय निकाला गया. और ये योजनाएं कामयाब भी रहीं. पारदर्शी नीलामी से भ्रष्टाचार भी काफी कम हुआ.
  • सागरमाला योजना से 4 लाख करोड़ का निवेश हुआ.
  • हर राज्य के चुनावों में पिछली बार से बेहतर किया. 5 राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई.
  • मोदी सरकार ने लंबे वक्त से अटकी सैनिकों की OROP योजना को भी लागू करवाया.

15 दिन चलेगा विकास पर्व

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि उनकी सरकार ने औसतन हर 15 दिन में एक नई योजना का ऐलान कर देश को ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ की स्थिति से निकाला है.

शाह ने बताया कि बीजेपी अपनी इन सभी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए देश के 200 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम करने वाली है. इसमें युवा सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस भी शामिल होंगी. इसके पार्टी 30 टीमें तैयार करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×