ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमूल ने एक साल में चौथी बार बढ़ाए दूध के दाम, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े रेट

अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो जाएगा, अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये में मिलेगा.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (Amul Milk) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात से संशोधित की गई है

अब कितना होगा दूध का रेट?

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो जाएगा, अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये में मिलेगा. अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

एक साल में चौथी बार बढ़े रेट

बता दें कि पिछले कुछ समय से कंपनी ने कई बार दूध के दामों में इजाफा किया है. अक्टूबर 2022 में भी दूध के दाम बढाए गए थे. उससे पहले अगस्त में पूरे देश में दूध के दाम बढे थे और 2022 के ही मार्च महीने में भी अमूल ने दूध का दाम बढाया था. करीब एक साल में ही कंपनी ने दूध के दाम में चौथी बार बढ़ोतरी की है.

बता दें कि अमूल का दूध गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई में खासतौर पर सप्लाई होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×