ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी नड्डा से मुलाकात पर बोले आनंद शर्मा, जब मिलना होगा खुलेआम मिलूंगा

जब नड्डा से मिलना होगा, खुलेआम मिलूंगा : आनंद शर्मा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जी-23 सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि उन्हें जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना होगा, वह खुलेआम मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें और जेपी नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था। सूत्रों ने कहा कि इसको लेकर शर्मा ने नड्डा से फोन पर कार्यक्रम से जुड़े कुछ मुद्दों पर बात की।

जब आनंद शर्मा और नड्डा के फोन पर बात करने की खबर फैली, तो कयास लगाए जाने लगे कि शर्मा बीजेपी की ओर जा सकते है।

इन सभी अटकलों के बीच आनंद शर्मा ने कहा कि मैं और नड्डा एक ही राज्य और एक ही विश्वविद्यालय से हैं। उनसे हमारा सामाजिक और पारिवारिक संबंध हैं।

शर्मा ने बताया कि हिमाचल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने दोनों को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। दोनों ने इसके बारे में बात की। हमारे केवल वैचारिक मतभेद है, न कि कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है।

शर्मा ने कहा कि अगर उन्हें नड्डा से मिलना है तो वह खुलेआम मिलेंगे।

आनंद शर्मा उस जी-23 समूह के अहम सदस्य हैं जिसने कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग की थी।

--आईएएनएस

पीके/एसकेके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×