कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के मद्देनजर तुर्की ने सऊदी अरब से लौट रहे हजारों धार्मिक यात्रियों को अलग रखा है।
स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने ट्वीट किया कि 12 नए मामलों के साथ तुर्की में कोरोना वायरस के कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं। दो मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण पहले मामले से फैला है वहीं सात यूरोप और तीन अमेरिका से आए हैं।
मंत्री ने कहा कि शनिवार को लौटे सभी तीर्थयात्रियों को राजधानी अंकारा और पास के कोन्या प्रांत में छात्रावासों में अलग-अलग कमरों में रखा गया है।
करीब 10,000 धार्मिक यात्री शनिवार रात सऊदी अरब के मक्का से लौटे थे।
कोका ने बताया कि पिछले सप्ताह वहां से लौटा एक तीर्थयात्री वायरस से संक्रमित पाया गया था।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)