जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले और आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोहों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक ताजा परामर्श जारी किया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि मेट्रो के नेटवर्क में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के मुताबिक, पूरे डीएमआरसी नेटवर्क में रेड अलर्ट लागू किया गया है। कृपया सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय दें।’’
सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ के जवान यात्रियों की पहले मेटल डिटेक्टर से तलाशी ले सकते हैं और फिर अलग से पूरे शरीर की भी तलाशी ली जा सकती है। यात्रियों के सामान की भी दो बार जांच की जा सकती है। पहले स्कैनर से और बाद में सुरक्षाकर्मी द्वारा।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)