ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जेंटीना: बम की धमकी से दो घंटे रुका फुटबाल मैच

अधिकारियों ने मैच शुरू करने से पहले करीब दो घंटों तक परिसर में छानबीन की.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्यूनस आयर्स,29 जनवरी (आईएएनएस)| अर्जेंटीना की प्रथम श्रेणी फुटबाल में क्लब रिवर प्लेट और हुराकन के बीच होने वाला मैच बम की धमकी के कारण दो घंटे देरी से शुरू हुआ. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से रविवार को बताया कि एक टेलीफोन कॉल से धमकी मिलने के बाद ब्यूनस आयर्स में स्थित टोमस डुको स्टेडियम को शाम 7.15 बजे शुरू होने वाले मैच से करीब एक घंटे पहले खाली करा दिया गया.

अधिकारियों ने मैच शुरू करने से पहले करीब दो घंटों तक परिसर में छानबीन की.

रिवर प्लेट ने ट्वीटर पर लिखा, हुरकान के स्टेडियम ने हरी झंडी दे दी.. आखिरकार मैच अब रात 9.10 बजे शुरू होगा.

यह मैच अर्जेंटनी की प्रथम श्रेणी फुटबॉल लीग सुपरलीगा का 13वें दौर का मैच था.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×