सेना ने एक बयान में कहा, आज पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान, भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर उधमपुर जिले के शिव गढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दो पायलट घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने उधमपुर जिले के जंगली पटनीटॉप इलाके में एक हेलीकॉप्टर को नीचे जाते देखा। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सेना का था।
पुलिस सूत्रों ने कहा, बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में पायलट और सह-पायलट घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
सेना ने दुर्घटना की पुष्टि की है, हालांकि मीडियाकर्मियों को दुर्घटना से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करने को कहा गया है।
--आईएएनएस
आरएचए/आरजेएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)