ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद कुमार नए आईबी प्रमुख, सामंत गोयल नए रॉ प्रमुख

अरविंद कुमार नए आईबी प्रमुख, सामंत गोयल नए रॉ प्रमुख

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)| भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार को देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का नया प्रमुख बनाया गया है। वहीं, आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, "पंजाब काडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल की रॉ के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति को नियुक्ति मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दे दी है।"

आदेश के अनुसार, "नियुक्ति मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने असम मेघालय कॉडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार की बतौर निदेशक, इंटेलीजेंस ब्यूरो नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।"

बतौर रॉ प्रमुख गोयल, अनिल धस्माना की जगह लेंगे, जबकि अरविंद कुमार आईबी में राजीव जैन की जगह लेंगे। राजीव जैन का कार्यकाल 30 जून 2019 को समाप्त हो रहा है।

दोनों अधिकारी 30 जून को अपने-अपने पदभार ग्रहण करेंगे।

सरकार के सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी में पाकिस्तान स्थित बालाकोट में एयर स्ट्राइक की योजना बनाने में गोयल ने अहम भूमिका निभाई थी।

वह उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना में भी सहायक थे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×