ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam: गांव में जंगली हाथियों ने किया हमला, तीन की मौत

Assam: रिपोर्ट के मुताबिक जंगली हाथी भोजन की तलाश में असम-मेघालय सीमा से लगे कुरुंग गांव में दाखिल हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। असम (Assam) के गोलपारा जिले में सोमवार को जंगली हाथियों के एक समूह ने गांव में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जंगली हाथी भोजन की तलाश में तड़के करीब तीन बजे असम-मेघालय सीमा से लगे कुरुंग गांव में दाखिल हुए।

ग्रामीणों ने हाथियों को देखा तो वे जानवरों से बचने के लिए भागने लगे। हालांकि, दुर्भाग्य से तीन लोग हाथियों के समूह के सामने आ गए और उनकी मौत हो गई।

लोगों की चीख-पुकार सुनकर हाथियों का झुंड आखिरकार भाग निकला।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान हिम कुमार रॉय, सचित विश्वकर्मा और शरत लामा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि छह महीने पहले इसी तरह के हमले में इसी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में भोजन की कमी के कारण जंगली हाथी अक्सर गांव में प्रवेश कर जाते हैं।

उन्होंने राज्य सरकार से गांवों के आसपास हाथी बफर जोन की पहचान करने और मानव-पशु संघर्ष को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

गांव गोलपारा शहर से 35 किमी की दूरी पर स्थित है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×