ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम: कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

असम के नगांव में युवक की मौत के बाद तनाव

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुवाहाटी, 10 जून (आईएएनएस)। असम के नगांव जिले के रूपाहीहाट में बुधवार रात को उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई।

गारेकी गांव के सोहैब अख्तर की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने युवक के शव के साथ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय थाने का घेराव किया। भीड़ द्वारा थाने पर पथराव किए जाने और पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवा में कुछ राउंड फायरिंग भी की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य असम के नगांव जिले के रूपहिहाट अनुमंडल के गारेकी गांव में अवैध सट्टा चल रहा था। जब पुलिस ने इलाके में छापा मारा, तो युवक भाग गए और उनमें से एक पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस नियमित गश्त के लिए आई थी और कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए क्रिकेट खेल रहे कुछ युवाओं को अंधाधुंध पीटा था।

वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिसकर्मी इलाके में पहुंच गए हैं।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×