ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्की की राजधानी अंकारा में कार बम विस्फोट, 34 की मौत

भारत सरकार ने हमले की निंदा की है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तुर्किस्तान की राजधानी अंकारा में हुए कार बम विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई और 125 लोग घायल हो गए. समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली’ के मुताबिक, रविवार रात किजिले चौक पर विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट हो गया.

स्वास्थ मंत्री मेहमत मुजिनोग्लू ने कहा कि घटनास्थल पर 30 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक या दो हमलावर भी हो सकते हैं.

स्वास्थ मंत्री के मुताबिक लगभग 19 लोगों की हालत गंभीर है. सात लोगों की सर्जरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एरडोगन ने लिखित बयान जारी कर इस हमले की निंदा करते हुए कहा, क्षेत्र में अस्थिरता की वजह से तुर्की आतंकवादियों के निशाने पर है. उन्होंने कहा कि तुर्की आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखेगा.

अंकारा में अक्टूबर 2015 के बाद यह तीसरा बड़ा विस्फोट है.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने 10 अक्टूबर 2015 को अंकारा के रेलवे स्टेशन के पास एक रैली में बम विस्फोट कर दिया था, जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी.

इसके बाद 17 फरवरी 2016 को अंकारा में सैन्य शटल को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया. इसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और 81 घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×