ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार की हत्या मेरे ऊपर हमला हैः नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्रकार के ऊपर हमला, उनके ऊपर हमला है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन परिवार की मांग पर नीतीश ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया है.

देर शाम तक केंद्र को दी जाएगी सूचना

सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि परिवार वालों की राय जानने के बाद उनकी सरकार ने ये फैसला किया है कि इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. इस बाबत जो भी जरुरी कम्युनिकेशन केंद्र से किया जाना वो आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी. 

मैं इस केस से काफी दुखी हूं और चिंतित भी हूं. किसी पत्रकार पर हमला मेरे ऊपर हमला है, मैं इस केस को इस तरह से देख रहा हूं. 
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

बीते शुक्रवार को बिहार के सिवान में हिंदी अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन (46) की सिवान रेलवे स्टेशन के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिवान के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह के मुताबिक, इस मामले में अभी तक मुंशी मियां समेत लगभग दर्जन भर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. मुंशी मियां को प्रतापुर से हिरासत में लिया गया है. प्रतापपुर, जेल में बंद पूर्व सांसद और लालू प्रसाद यादव के खास मोहम्मद शहाबुद्दीन का गांव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×