ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत दौरे के बाद नेपाल के लिए रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

कश्मीर मुद्दे पर मोदी और चीनी राष्ट्रपति ने रात्रिभोज पर दो-ढाई घंटे तक ‘‘खुली और सौहार्दपूर्ण’’ चर्चा की थी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपना भारत दौरा सम्पन्न कर शनिवार को ‘एयर चाइना’ के एक विमान से नेपाल रवाना हो गए। शी प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता के लिए करीब 24 घंटे के भारत दौरे पर आए थे। इसकी शुरुआत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित मामल्लापुरम में शुक्रवार को हुई। मोदी के साथ शिखर वार्ता के बाद शिष्टमंडल स्तर की बैठकें भी हुई।

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने चीनी राष्ट्रपति को गर्मजोशी से विदाई दी। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को घोषणा की थी कि इस दौरे के बाद शी नेपाल यात्रा पर जाएंगे।

कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति ने रात्रिभोज पर दो-ढाई घंटे तक ‘‘खुली और सौहार्दपूर्ण’’ चर्चा की थी। दोनों देशों के नेताओं ने शनिवार को भी यह अनौपचारिक शिखर वार्ता जारी रखी और आतंकवाद तथा कट्टरवाद से मिलकर निपटने का संकल्प लिया और द्विपक्षीय संबंधों को नए आयाम देने के संकेत दिए।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×