ADVERTISEMENTREMOVE AD

1951 से वोट दे रहे बच्चन सिंह आम आदमी पार्टी को जानते भी नहीं

दिल्ली के सबसे उम्रदराज मतदाता 111 वर्षीय बचन सिंह ने डाला वोट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सबसे उम्रदराज वोटर 111 साल के बचन सिंह ने रविवार को यहां तिलकनगर मतदान केंद्र पर वोट डाला. खास बात ये है कि सिंह को पता नहीं है कि ‘आम आदमी पार्टी’ भी है और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं.

बचन सिंह 2015 विधानसभा चुनाव तक साइकिल पर मतदान करने आते थे लेकिन इस बार चुनाव अधिकारियों के साथ गाड़ी में मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां तमाम मीडिया कर्मियों की निगाहें उनपर थी. मतदान केन्द्र पहुंचने के बाद उन्हें व्हीलचेयर पर अंदर ले जाया गया.

बचन को तीन महीने पहले लकवा मार गया था, जिससे वह अब पलंग पर ही रहते हैं. अब वह पहले की तरह बात नहीं कर पाते लेकिन उन्हें अपने मत की महत्ता पता है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उनको वोट दूंगा जिन्होंने हमारे लिए काम किया.’’

बचन सिंह के बेटे जसबीर सिंह (63) ने कहा, ‘‘उन्हें यह नहीं पता की आम आदमी पार्टी जैसी कोई पार्टी भी है. उनके लिए हर चुनाव बस बीजेपी और कांग्रेस के बीच का मुकाबला है.‘‘

जसबीर ने दावा किया कि उनके पिता ने 1951 के बाद से हर चुनाव में मतदान किया है.

जसबीर ने कहा, ‘‘ कुछ साल पहले तक, वह साइकिल से मतदान केन्द्र तक आते थे. उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं थी. वह अपने लिए खाना बनाते थे और अधिकतर समय गुरुद्वारे में सेवा करते थे.’’

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×