मैंगलुरु में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों में शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ का प्रदर्शन रुकवा दिया.
पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता रविवार को सिनेमाघरों में घुस गए और प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म के शो को रोक दिया. रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म दिलवाले का तीन सिनेमाघरों में हाउस फुल था.
प्रदर्शनकारियों ने सिटी सेंटर मॉल, फोरम फिजा मॉल और भारत मॉल के सामने प्रदर्शन किया जहां पर फिल्म के शो को रद्द करना पडा. कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर सिनेमाघर मालिकों को शाहरुख और आमिर खान की फिल्मों का भविष्य में प्रदर्शन न करने की धमकी दी.
असहिष्णुता पर आमिर और शाहरुख की विवादित टिप्पणियों से दक्षिणपंथी संगठनों में गुस्सा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत दक्षिणपंथी संगठन फिल्म के रिलीज होने के साथ ही पूरे देश में अभिनेताओं का विरोध कर रहे हैं.
बजरंग दल के संयोजक शरन पम्पवेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने मॉलों में फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया है क्योंकि वे असहिष्णुता पर शाहरुख की टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)