ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंकॉक-दिल्ली यात्री को कोरोना वायरस के संदेह में अलग रखा गया

कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 1,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) स्पाइसजेट की एक बैंकॉक-दिल्ली उड़ान में सवार एक यात्री को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में गुरूवार को अलग रखा गया है। स्पाइसजेट ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एयरलाइन्स ने कहा कि विमान के दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन ने यात्री को अलग रखा।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ 13 फरवरी, 2020 को बैंकॉक से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-88 में सवार एक यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह सीट संख्या 31एफ पर बैठा था और उस कतार में वह अकेला यात्री था। विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) ने विमान दिल्ली में उतरने के बाद यात्री को अलग रखा है।’’

कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 1,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक इसके तीन मामलों की पुष्टि हुई है।

जापान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को बताया कि जापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस के चालक दल के भारतीय सदस्यों में से दो जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×