ADVERTISEMENTREMOVE AD

Banswara Lok Sabha Election 2024 Results Live Update: बांसवाड़ा से उम्मीदवार राजकुमार रोत ने BJP को हराया

Banswara Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Banswara Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बांसवाड़ा (Banswara) लोकसभा सीट पर महेंद्र जीत सिंह मालवीय (बीजेपी) (Mahendra Jeet Singh Malviya (BJP),अरविंद सीता डामोर (कांग्रेस) (Arvind Sita Damor (Congress) उम्मीदवार हैं.

बांसवाड़ा (Banswara) सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के राज कुमार रोत ने काफी बड़े अंतर से BJP के महेंद्र जीत सिंह मालवीय को हराया.

  • राज कुमार रोत (भारत आदिवासी पार्टी) : 820831 (वोटिंग प्रतिशत :- 50.15%)

  • महेंद्र जीत सिंह मालवीय (बीजेपी) : 573777 (वोटिंग प्रतिशत :- 35.05%)

  • वोटों का अंतर : 247054

बांसवाड़ा (Banswara) लोकसभा सीट पर साल 2019 में बीजेपी (BJP) के कनकमल कटारा (Kanakmal Katara) ने कांग्रेस (Congress) के तराचंद भगोरा (Tarachand Bhagora) को हरा दिया था.साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के मंशंकर निनामा (Manshankar Ninama) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) के रेशम मालवीय (Resham Malviya) दूसरे नंबर पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांसवाड़ा (Banswara) लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

बांसवाड़ा (Banswara) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला महेंद्र जीत सिंह मालवीय (बीजेपी) (Mahendra Jeet Singh Malviya (BJP),अरविंद सीता डामोर (कांग्रेस) (Arvind Sita Damor (Congress) के बीच है.

बांसवाड़ा (Banswara) में 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए थे.

अजमेर लोकसभा सीट के डूंगरपुर, सागवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीदौरा, कुशलगढ़, चौरासी विधानसभा सीटें आती हैं.

बांसवाड़ा (Banswara) राजस्थान की लोकसभा सीटों में से एक है.

28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए. अब रिजल्ट के लिए लगातार अपडेट कर रहे हैं.

  • चुनाव आयोग के दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार BAP उम्मीदवार को बढ़त हासिल है.

    दोपहर 3 बजे तक

  • ECI के ताजा आंकड़ों के अनुसार बांसवाड़ा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार रोत 795807 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं BJP उम्मीदवार कनकमल कटारा 555134 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की 25 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हुए.

बीजेपी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party) सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस (Congress) 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने एक-एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) (आरएलपी) और माकपा को दी है.

कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनावों में राजस्थान में एक भी सीट नहीं जीत सकी है. राजस्थान में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (भाजपा) ने 24 सीटों पर जीत हासिल की और आरएलपी ने एक सीट जीती. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×