ADVERTISEMENTREMOVE AD

Baramati Lok Sabha Election Result 2024 Updates: बारामती से NCP(शरदचंद्र पवार) के सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की

Baramati Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बारामती लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Baramati Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बारामती (Baramati) लोकसभा सीट से सुनैत्रा अजित दादा पवार (एनसीपी) (Sunetra Ajit Dada Pawar (NCP)), सुप्रिया सुले (एनसीपी शरदचंद्र पवार) (Supriya Sule (NCP Sharadchandra Pawar)) उम्मीदवार थे, जहा बारामती से NCP शरदचंद्र पवार के सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की.


बारामती (Baramati) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में एनसीपी (NCP) से सुप्रिया सुले (Supriya Sule) जीते थे. उन्होंने बीजेपी (BJP) के कंचन राहुल कूल (Kanchan Rahul Kool) को हराया था. बारामती (Baramati) में साल 2014 में एनसीपी (NCP) के सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने आरएसपीएस (RSPS) के महादेव जगन्नाथ जनकर (Mahadev Jagannath Jankar) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारामती लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

बारामती (Baramati) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सुनैत्रा अजित दादा पवार (एनसीपी) (Sunetra AjitDada Pawar (NCP)), सुप्रिया सुले (एनसीपी शरदचंद्र पवार) (Supriya Sule (NCP Sharadchandra Pawar)) के बीच थे, जहा बारामती से NCP शरदचंद्र पवार के सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की.


बारामती (Baramati) लोकसभा सीट में दौंड, खड़वासन, इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर विधानसभा सीटें आती हैं.

बारामती (Baramati) लोकसभा सीट महाराष्ट्र (Maharashtra) की लोकसभा सीटों में से एक है.

बारामती (Baramati) लोकसभा सीट पर NCP (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार सुप्रिया सुले को जीत हासिल हुई.

  • सुप्रिया सुले (NCP शरदचंद्र पवार) : 732312

  • (वोटिंग प्रतिशत :- 51.85%)

  • सुनैत्रा अजित (NCP दादा पवार) : 573979

  • (वोटिंग प्रतिशत :- 40.64%)

  • वोटों का अंतर :158333

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×