ADVERTISEMENTREMOVE AD

बटला हाउस कांड के 1 आरोपी ने SC से की फिल्म की रिलीज टालने की मांग

बटला हाउस फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की गयी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बटला हाउस मुठभेड़ कांड के एक आरोपी ने इस घटना पर बनी इस फिल्म के रिलीज को स्थगित करने की मांग करते हुए शुक्रवार को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उसने कहा कि इस फिल्म से निचली अदालत में चल रही उसकी सुनवाई पर बुरा असर पड़ेगा।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यायमूर्ति विभु बाखरू के सामने यह अर्जी सुनवाई के लिए आयी। उन्होंने यह तय करने के लिए ‘बटला हाउस’ फिल्म की सोमवार उच्च न्यायालय में विशेष स्क्रीनिंग कराने का आदेश दिया कि क्या इससे आरोपी आरिज खान उर्फ जुनैद की सुनवाई पर कोई असर पड़ेगा।

आरिज खान के अलावा शहजाद अहमद भी इस मामले में याचिकाकर्ता है। उसे इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी और उसने उसे उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है।

अहमद ने कहा कि इस फिल्म से उसकी फिल्म पर निर्णय में तथा 13 सितंबर, 2008 को दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े मामले में उसकी सुनवाई पर असर पड़ेगा।

खान भी इन बम धमाकों में आरोपी है।

याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म में बम धमाकों और मुठभेड़ के बीच संबंध बताया गया है जिससे दोनों ही मामलों में सुनवाई पर पूर्वाग्रह हावी हो जाएगा। बटला हाउस मुठभेड़ 19 सितंबर, 2008 को हुई थी।

यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×