ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भाबी जी घर पर हैं' एक प्रयोग था : सौम्या

'भाबी जी घर पर हैं' एक प्रयोग था : सौम्या

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कहा कि टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' एक प्रयोग था और उन्हें खुशी है कि यह सफल हुआ। सौम्या ने आईएएनएस से कहा, 'भाबी जी घर पर है' एक प्रयोग था और मुझे खुशी है कि इसे हमारे दर्शकों ने पंसद किया और इसके 900 एपिसोड बनाए गए। यह बहुत खुशी की बात है कि भारतीय टीवी पर एक ऐशा कॉमेडी शो है जो अन्य 'सास-बहु' और कॉमेडी शो से अलग है।

सौम्या ने इस टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाया था।

उन्होंने कहा, अनीता का किरदार ससुराल या अभिमानी पति से दबा हुआ नहीं है बल्कि एक बहुत अलग, खुश, स्वतंत्र और मजबूत महिला है। दर्शकों ने इससे पहले महिला का इतना मजबूत किरदार नहीं देखा था और उससे अच्छे से जुड़े।

सौम्या ने कहा, यह उन लागों को दिशा दिखाएगी जो यह समझते हैं कि रोने-धोने वाला किरदार अभी भी काम करता है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×