ADVERTISEMENTREMOVE AD

सस्ता हो सकता है iPhone, देश में जल्द रिटेल स्टोर खोलेगा Apple

भारत में अपने पहले रीटेल स्टोर पर ग्राहकों को देखने को उत्सुक है ऐपल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| सिंगल-ब्रांड रिटेल (एसबीआरटी) में 30 प्रतिशत स्थानीय सोर्सिग मानदंड में ढील देने के नरेंद्र मोदी कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए गोल्बल टेक जाएंट-ऐपल ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में अपने पहले ब्रांडेड रिटेल स्टोर पर ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक है.

आईएएनएस के साथ साझा किए एक बयान में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की वह सराहना और समर्थन करती है।

ऐपल ने कहा, "हम भारत में अपने ग्राहकों से प्यार करते हैं और ऐपल के दुनियाभर के ग्राहक जिस प्रकार से ऑनलाइन और स्टोर दोनों ही माध्यम से हमारी सेवाओं का आनंद लेते हैं, वही समान अनुभव हम भारत के ग्राहकों को प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।"

कंपनी ने आगे कहा, "हम इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम द्वारा समर्थन और कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। इसके साथ ही हम जल्द ही एक दिन भारत के ऐपल रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"

हालांकि, ऐपल ने कहा कि देश में उनके पहले ब्रांडेड स्टोर की घोषणा करने में थोड़ा समय लगेगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×