नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)| भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है। यहां हैदराबाद हाउस में बैठक के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में कदम आगे बढ़ाएंगे।"
इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक सौदे पर वार्ता शुरू करने पर सहमति बनी। इसके अलावा दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी सहमति जताई।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)