ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय रेल का मौजूदा परिचालन अनुपात बेहद खराब : चिदंबरम

भारतीय रेल का मौजूदा परिचालन अनुपात बेहद खराब : चिदंबरम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को सवाल किया कि क्या भारतीय रेल का परिचालन अनुपात निष्कृतम है? उन्होंने पूछा कि अनुपात 100 फीसदी के करीब है या उससे ज्यादा है? चिदंबरम ने कहा कि यह 'प्रबंधन की बड़ी विफलता' है।

कांग्रेस नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह सच है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम दिखाने के लिए खातों में काट-छांट की जा रही है?

चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट में सवाल उठाया, वर्ष 2017-18 में भारतीय रेल का परिचालन अनुपात क्या है? क्या हाल के वर्षो में यह सबसे खराब अनुपात है?

उन्होंने अगला सवाल किया, यह सही है कि असल परिचालन अनुपात 100 फीसदी से अधिक है। क्या यह सही है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम दिखाने के लिए खातों में काट-छांट की जा रही है?

चिदंबरम ने कहा, अगर परिचालन अनुपात 100 फीसदी के करीब है या 100 फीसदी से अधिक है तो यह भारतीय रेल के प्रबंधन की बड़ी विफलता का संकेत है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×