ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘न्याय नहीं दे सकते, तो मौत ही दे दीजिए’

3 महीने से न्याय की गुहार लगा रही बिहार की एक दुष्कर्म पीड़िता ने राष्ट्रपति से मांगी दया मृत्यु की अनुमति

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के अरवल जिले की 20 साल की एक दुष्कर्म पीड़िता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दया मृत्यु की अनुमति मांगी है. पीड़िता का कहना है कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल पाया है और न ही कोई मदद मिल पाई है.

अरवल जिले के सफ्लापुर गांव की इस युवती ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र भेजा है.

दुष्कर्म पीड़िता ने सभी अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला. इसे देखते हुए उसने दया मृत्यु की अनुमति के लिए राष्ट्रपति को पत्र भेजा है.

- पीड़िता का एक रिश्तेदार

दुष्कर्म की पुष्टि के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

पीड़िता ने अपने पत्र में कहा है कि पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढ़ंग से नहीं कर रही है और अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

जबकि पुलिस यह मानती है कि चिकित्सा परीक्षण में युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है. अरवल महिला थाने की प्रभारी कुमारी बबीता का कहना है कि मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है.

अरवल महिला थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज है. बताया जाता है कि आरोपी फौज में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग इस वक्त बिहार से बाहर है.

धमका रहे हैं रिश्तेदार

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उसके साथ दुष्कर्म उसके पिता पक्ष से संबंधित एक नजदीकी रिश्तेदार ने ही 22 अक्टूबर को किया.

युवती का कहना है कि आरोपी के परिजन मामला वापस लेने के लिए उसे लगातार धमका रहे हैं. साथ ही बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×