ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी दिग्गजों की मांग, बिहार चुनाव में हार की जिम्मेदारी तय हो

आडवाणी कैंप ने बिहार में हार के कारणों पर सयुंक्त बयान जारी करके जवाबदेही तय किए जाने की मांग की है.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार पर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने हार के कारणों पर एक सयुंक्त बयान जारी किया है. इन नेताओं में लाल कृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी और शांता कुमार शामिल हैं. इन नेताओं ने बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रचार की समीक्षा करने के साथ ही पार्टी द्वारा पूरी पार्टी पर जिम्मेदारी डालने की भी आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तय हो हार की जिम्मेदारी

इस बयान में वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस हार की जिम्मेदारी किसी न किसी को लेनी चाहिए. हार की जिम्मेदारी सबके ऊपर डालना बताता है कि किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है.

ठीक ढंग से हो हार की समीक्षा

वरिष्ठ नेताओं ने हार की समीक्षा पर कहा कि चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालने वाले लोग आखिर कैसे हार के कारणों की सही ढंग से समीक्षा कर सकते हैं. ये बात कहकर बीजेपी के वरिष्ठों ने अमित शाह कैंप पर सीधा निशाना साधा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की हार से नहीं सीखा सबक

ये बयान कहता है कि बिहार में हार का मुख्य कारण पिछले एक साल में पार्टी का कमजोर होना है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मात्र तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. लेकिन, पार्टी ने इसे एक अपवाद कहकर इग्नोर कर दिया. पार्टी नेतृत्व ने इस हार से कुछ भी नहीं सीखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×