ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्रप्रदेश: कृष्णा नदी में डूबी नाव, 16 लोगों की मौत, 10 लापता

नाव में 38 लोग सवार थे. 12 लोग सुरक्षित वापस आ चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी में नाव डूबने की एक बड़ी दुर्घटना हुई है. रविवार को नदी के कृष्णा जिले के पवित्र संगम घाट पर एक सवारी नाव डूब गई.

ताजा अपडेट के मुताबिक अभी तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इनमें 7 महिलाएं हैं. नाव में 38 लोग सवार थे.

इनमें 12 लोग फिलहाल सही सलामत हैं. इनमें से कुछ लोगों को मछुआरों ने बचाया, वहीं कुछ लोग खुद तैरकर नदी किनारे आ गए. अभी भी 10 लोगों के बारे में कुछ पता नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

आरती देखने जा रहे थे लोग

यह घटना कृष्णा और गोदावरी नदी के संगम स्थल पर हुई. यात्री नाव में सवार होकर भवानी द्वीप से पवित्र आरती देखने पवित्र संगम घाट जा रहे थे.

रिपोर्टों के मुताबिक नाव में जरूरत से ज्यादा वजन था, जिससे पवित्र संगम पर नाव असंतुलित हो गई. यह कृष्णा नदी में सबसे गहरी जगह है.

नाव का ड्राइवर सुरीबाबू फरार है. नाव में सवार लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में ओंगले के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताया है.

खबर को अपडेट किया जाएगा..

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×