ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में आ रही है कोरोनावायरस मिस्ट्री मूवी

बॉलीवुड में आ रही है कोरोनावायरस मिस्ट्री मूवी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार प्रत्यूष उपाध्याय ने कोरोनोवायरस महामारी पर आधारित अपनी अगली फीचर फिल्म की घोषणा की है। वहीं इसके माध्यम से वे खतरनाक बीमारी के पीछे के रहस्यों को उजागर करेंगे।

उपाध्याय ने अभी तक शीर्षक की घोषणा नहीं की है। इस फिल्म में निकिता रावल मुख्य भूमिका में होंगी, जबकि परियोजना के बारे में अन्य विवरण की जानकारी जल्द दी जाएगी। फिल्मकार का कहना है कि महामारी के बारे में कुछ रहस्य हैं, जिन्हें जनता से छिपाकर रखा गया है, वहीं उनकी फिल्म का विषय बनेगी।

उपाध्याय ने कहा, "जब मैं इस फिल्म के कॉन्सेप्ट और ट्रीटमेंट के साथ आया, तो मुझे विश्वास था कि इस विषय को जल्द से जल्द दर्शकों तक पहुंचाना है। लोगों को कोरोना महामारी के पीछे के रहस्य को जानना चाहिए, जिसे कि अभी भी छिपाकर रखा जा रहा है। एक निर्देशक के रूप में यह मेरी दूसरी परियोजना है। मैंने 'सीक्रेट सांता' नाम की एक वेब-सीरीज का निर्माण और निर्देशन किया है, जो अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है और जल्द ही रिलीज होगी।"

निर्देशक और उनकी क्रिएटिव टीम ने परियोजना पर प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जबकि इसकी स्क्रिप्ट विकसित की जा रही है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×