ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में दलित प्रेमिका को जिंदा जलाकर प्रेमी फरार

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता ने 15 मार्च को दम तोड़ दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी दलित प्रेमिका को जिंदा जला दिया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता ने 15 मार्च को दम तोड़ दिया। आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपराध दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता की पहचान 23 वर्षीय दानेश्वरी के रूप में की गयी है।

पीड़िता की बहन तेजस्विनी ने प्रेमी शिवकुमार चंद्रशेखर हीरेहाला के खिलाफ मामल दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता विजयपुर जिले के एक ही कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे और दोनों के बीच वहीं से संबंध शुरू हुआ।

पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों बेंगलुरु आ गये और अपना रिश्ता जारी रखा। पीड़िता की बहन ने बताया कि आरोपी ने दानेश्वरी को शादी का वादा किया था।

दानेश्वरी ने जब आरोपी से शादी की बात की तो उसने अपने माता-पिता से रजामंदी लेने की बात की और वापस विजयपुर गया। वहां से लौटने के बाद उसने दानेश्वरी से शादी से मना कर दिया और कहा कि वह दूसरी जाति की है। आरोपी ने दानेश्वरी से संबंध तोड़ लिये।

इसके बाद दानेश्वरी आरोपी के कार्यालय गयी और उसने उससे शादी करने का आग्रह किया लेकिन उसके प्रेमी ने उसे अपशब्द कहे और उस पर जातिगत टिप्पणियां कीं।

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने फिर दानेश्वरी को सुनसान जगह पर बुलाया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।

आरोपी बाद में दानेश्वरी को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×