Mohali Intelligence Office में ब्लास्ट, इमारत के अंदर ग्रेनेड गिरा
पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय पर रॉकेट से ग्रेनेड फेंकने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खुफिया कार्यालय की तीसरी मंजिल पर एक रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड फेंका गया, जिससे एक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से खिड़कियां टूट गईं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि ग्रेनेड को फायर करने के लिए रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया था.
श्रीलंका में स्थिति बेकाबू, भीड़ ने राजपक्षे के घर पर लगाई आग
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में स्थिति बेकाबू हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के घर को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही एक सांसद और एक मंत्री के घर पर भी आग लगा दी है.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के शिरमल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू
श्रीलंकाः महिंदा राजपक्षे के मंत्री के घर पर हमला, भीड़ ने लगाई आग
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक सांसद और एक पूर्व मंत्री के घर में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के माउंट लाविनिया स्थित आवास और सांसद सनथ निशांत के घर पर हमला किया और गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी.
मुंबईः बांद्रा बैंडस्टैंड में पास एक इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में मन्नत बंगले के पास गगनचुंबी इमारत में 14वीं मंजिल पर लगी आग लगने की घटना सामने आई है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हैं. अभी तक कोई हताहत नहीं है. ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
CBI ने बाबुल सुप्रियो के पूर्व कर्मचारियों और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया
CBI ने TMC नेता और विधायक बाबुल सुप्रियो के पूर्व कर्मचारियों और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
PM ने अप्रचलित राजद्रोह कानून को हटाने का आग्रह किया हैः किरेन रिजिजू
राजद्रोह पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशद्रोह कानून के प्रावधान पर फिर से विचार करने और पुनर्विचार करने को कहा है. प्रधानमंत्री ने अप्रचलित राजद्रोह कानून को हटाने का आग्रह किया है.
महाराष्ट्रः दाऊद इब्राहिम से जुड़े D-कंपनी के 29 ठीकानों पर NIA की रेड
NIA ने आज दाऊद इब्राहिम कासकर और उसके सहयोगियों से जुड़े डी-कंपनी के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क की आतंकवादी/आपराधिक गतिविधियों से संबंधित महाराष्ट्र में 29 स्थानों पर छापे मारे.
कांग्रेस की CWC की यह मीटिंग अच्छी रहीः गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस की CWC मीटिंग पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह अच्छी मीटिंग रही. नेता अपनी रिपोर्ट साझा करेंगे और उस पर चर्चा होगी.
केशव मौर्य के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम नजर नहीं आएंगे, सैफई याद आएगा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनको दिखाई नहीं दे रहा कि पिछड़ों के सब अधिकार, नौकरियां छिन गई, जो अधिकार पिछड़ों, मुस्लिम को मिलने थे वह नहीं मिले. जनता ने उनकी सरकार फिर से बनवाई, उनको डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम नजर नहीं आएगा, उन्हें सैफई याद आएगा.
राजद्रोह कानून पर केंद्र का स्टैंड स्पष्ट नहीं हैः हरीश रावत
राजद्रोह कानून पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि राद्रोह पर केंद्र का स्टैंड स्पष्ट नहीं है.
IPL 2022 MI Vs KKR: मुंबई ने जीता टॉस, कोलकाता करेगी पहले बल्लेबाजी
IPL 2022 के 15वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 56वां मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
थॉमस कप 2022: श्रीकांत किदांबी ने कनाडा को 5-0 से दी मात, क्वार्टर फाइन में बनाई जगह
थॉमस कप 2022 में श्रीकांत किदांबी ने कनाडा को 5-0 से हरा दिया. ऐसे में किदांबी ने क्वार्टर फाइन में अपनी जगह पक्की कर ली है.
दक्षिणी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कल से अतिक्रमणों पर चलेंगे बुलडोजर
अब ई-जनगणना होगी, इसके आधार पर 25 साल के विकास का खाका तैयार होगाः अमित शाह
असम के गुवाहाटी स्थित अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और SSB भवन के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुभवी सिद्ध डेटा हो इसलिए हमने तय किया है कि आने वाली जनगणना, जो कोविड के कारण रुकी हुई है, वह ई-जनगणना यानी इलेक्ट्रॉनिक जनगणना होगी. इसके आधार पर अगले 25 साल के विकास का खाका तैयार होगा.
श्रीलंका संघर्ष में सत्ताधारी पार्टी के सांसद की मौत : पुलिस
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में जारी संघर्ष के बीच सत्ताधारी पार्टी के सांसद समेत 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 139 लोग घायल हुआ है. ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.
BPSC पेपल लीक मामलाः 3 सदस्यीय समिति 24 घंटे में देगी रिपोर्ट
BPSC का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में 3 सदस्यीय जांच समिति को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. बता दें, राज्य भर में 8 मई को हुई 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा सेट-सी के कथित प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द करनी पड़ी थी.
राज्योंं को कोयला आवंटित किया गया है, लेकिन उठा नहीं रहे हैं: केंद्रीय उर्जा मंत्री
राज्यों में कोयला संकट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमने विभिन्न राज्यों को कई लाख टन कोयला आवंटित किया है, लेकिन वे इसे नहीं उठा रहे हैं. वहीं, मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने तो खुद ही कोयला संकट पैदा किया है. राज्सथान को कैप्टिव कोयला खदानें दी गई हैं. अगर खनन में दिक्कत है तो वह उनकी है:
एशिया कप हॉकी के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रूपिंदर पाल करेंगे लीड
एशिया कप हॉकी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. एशिया कप हॉकी टीम की लीड रूपिंदर पाल करेंगे.
राष्ट्रपति भवन से इंस्पेक्टर अरुण कुमार का तबादला, जहांगीरपुरी में SHO के रूप में नई तैनाती
राष्ट्रपति भवन से इंस्पेक्टर अरुण कुमार का तबादला कर दिया गया है. उन्हें नई तैनाती जहांगीरपुरी के SHO के रूप में दी गई है.
दिल्ली के AICC मुख्यालय में चल रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद हैं.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा दे दिया है. अभी कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकारी समर्थकों की झड़प के बाद सोमवार को श्रीलंका की राजधानी में पुलिस ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है.
सेंसेक्स 350 अंक से अधिक टूटकर 54,471 पर हुआ बंद
भारतीय सेंसेक्स 350 अंक से अधिक टूटकर 54,471 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 17,000 के नीचे बंद हुआ.
संजय राउत के खिलाफ कराउंगी FIR, दी थी खुलेआम धमकीः नवनीत राणा
नवनीत राणा ने कहा कि संजय राउत की ओर से मुझे खुलेआम धमकी दी गई थी, जैसे कोई गुंडा देता है. मैं उनके खिलाफ FIR कराउंगी. उन्होंने कहा था कि मुझे 20 फीट गहरा दफना देंगे.
उधर, मुंबई सत्र न्यायालय ने राणा दंपत्ति को 18 मई तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया, जिस पर उसी दिन सुनवाई होगी.
पटियाला संघर्ष-14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी बरजिंदर परवाना
पटियाला संघर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी बरजिंदर परवाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
देशद्रोह कानून पर फिर से विचार करेगा केंद्र, SC को बताया
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने देशद्रोह कानून के प्रावधानों की फिर से जांच करने और पुनर्विचार करने का फैसला किया है और अनुरोध किया है कि जब तक सरकार इस मामले की जांच नहीं कर लेती, तब तक वह राजद्रोह का मामला नहीं उठाए.
पूरे श्रीलंका में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया: पुलिस प्रवक्ता
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकारी समर्थकों की झड़प के बाद सोमवार को श्रीलंका की राजधानी में पुलिस ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया.
South Delhi में बुलडोजर चलने के खिलाफ SC ने हाई कोर्ट से संपर्क करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में इमारतों के विध्वंस के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की याचिका पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई के लिए सहमत है.
SC ने याचिकाकर्ता से दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में इमारतों को गिराने के खिलाफ CPI (M) की याचिका के संबंध में हाई कोर्ट से संपर्क करने को कहा. SC ने जोड़ा कि, "प्रभावित पक्षों को अदालत में आने दें."
SC ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में इमारतों को गिराने के खिलाफ CPI (M) की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया - याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की छूट
मुंबई सत्र न्यायालय ने विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा को नोटिस जारी किया
मुंबई सत्र न्यायालय ने विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा को नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उन्हें दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है.
मुंबई पुलिस ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर कहा है कि रवि-नवनीत राणा ने अपने बयानों से जमानत की शर्त का उल्लंघन किया है और जमानत आदेश के अनुसार उनकी जमानत रद्द की जाती है. पुलिस का कहना है कि दंपति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए.
माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के प्रबंध न्यासी सुहैल खंडवानी को NIA ने अरेस्ट किया
माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के प्रबंध न्यासी सुहैल खंडवानी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में लिया. गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथियों और कुछ हवाला संचालकों से जुड़े मुंबई में कई जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है.
Russia-Ukraine war: यूक्रेन में 'मातृभूमि' की रक्षा कर रही रूसी सेना -पुतिन
एपी में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई पश्चिमी नीतियों के लिए समय पर और जरुरी प्रतिक्रिया है. "यूक्रेन में रूस को 'बिल्कुल अस्वीकार्य खतरे' का सामना करना पड़ रहा था. 'वैश्विक युद्ध की भयावहता' से बचने के लिए सब कुछ करना होगा "- पुतिन
Lakhimpur-Kheri Violence: आशीष मिश्रा के साथियों की जमानत खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरोपी लव कुश, अंकित दास, सुमित जायसवाल और शिशुपाल की जमानत याचिका खारिज की.
देश में चर्चा बुलडोजर और लाउडस्पीकर पर की जा रही है, ये मुद्दा नहीं है- तेजस्वी यादव
देश में चर्चा बुलडोजर और लाउडस्पीकर पर की जा रही है, ये मुद्दा नहीं है. एक एजेंसी की रिपोर्ट है कि दिल्ली में लगभग 80-90% निर्माण अवैध है तो क्या पूरी दिल्ली पर बुलडोजर चलाया जाएगा. बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ये सब हो रहा है - RJD नेता तेजस्वी यादव, पटना, बिहार
Kashmir के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के शिरमल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में मनकाचर सीमा चौकी का दौरा किया, भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया
Latest Updates: शाहीन बाग में बुलडोजर- टकराव, नारेबाजी जारी
शाहीन बाग में बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा जारी है. नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं. आप विधायक अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंच गए हैं.
Latest Updates: शाहीन बाग में बुलडोजर के आगे बैठे लोग- रिपोर्ट
दिल्ली के शाहीन बाग में MCD का बुलडोजर पहुंचते ही टकराव की स्थिति बनने लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीन बाग के निवासी बुलडोजर के सामने धरने पर बैठ गए हैं. दिल्ली पुलिस और अतिरिक्त बल लोगों को बुलडोजर के सामने हटाने के लिए कड़ी मशक्क्त कर रही है.
असम के धेमाजी जिले के बोरदोलोनी-धेमाजी खंड के अंतर्गत आज सुबह एक यात्री ट्रेन के एक वाहन से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया
शाहीन बाग में आज चलेगा MCD का बुलडोजर- MCD
एसडीएमसी सेंट्रल जोन के अध्यक्ष स्थायी समिति, राजपाल ने कहा कि, "नगर पालिका अपना काम करेगी हमारे कार्यकर्ता और अधिकारी तैयार हैं, टीमों और बुलडोजर का आयोजन किया गया है. तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण हैं, वहां से हटेंगे."
Xiaomi पर छापेमारी के बाद भारत पर भड़का चीन
चीनी प्रौद्योगिकी ब्रांड Xiaomi पर भारतीय छापेमारी की आलोचना करते हुए, चीनी राज्य मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि यह धारणा कि चीनी और अन्य विदेशी कंपनियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा सकता है और दबाया जा सकता है, भारत के लिए कुछ अच्छा या अनुकूल नहीं है.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जमैका के विदेश और विदेश व्यापार मंत्री कामिना जे स्मिथ से बात की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "भारत के राष्ट्रपति की जमैका की ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की. राष्ट्रमंडल सेक-जनरल के लिए उनकी उम्मीदवारी से अवगत कराया गया."
फिलीपींस में मतदान के दिन गोलीबारी की घटना में तीन की मौत, एक घायल
Delhi News: शाहीन बाग में आज चलेगा MCD का बुलडोजर- रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस आज शाहीन बाग इलाके में एमसीडी से अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स प्रदान करेगी
जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जमशेद बुर्जोर परदीवाला ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली
शपथ ग्रहण समारोह में सीजेआई एनवी रमना ने नए जजों को पद की शपथ दिलाई. उनकी नियुक्ति के बाद, शीर्ष अदालत 34 की अपनी पूरी ताकत से काम करेगी.
अप्रैल के बाद 3.7 प्रतिशत तक गिरी चीन की एक्सपोर्ट ग्रोथ- रिपोर्ट
अप्रैल में शंघाई के बाद चीन की निर्यात वृद्धि 3.7 प्रतिशत तक गिर गई, अन्य शहर वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए बंद हो गए है.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पर बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के बाद, हमने पेपर रद्द करने का फैसला किया है ताकि कोई उंगली न उठाए. मुझे लगता है कि आने वाले समय में और गिरफ्तारियां होंगी - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
Karnataka Hanuman Chalisa Row: हिरासत में लिए गए श्री राम सेना के कार्यकर्ता
श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया जब वे बेंगलुरु के शांति नगर में हनुमान मंदिर जा रहे थे इस हफ्ते की शुरुआत में, श्री राम सेना ने घोषणा की कि वे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे
BSF के जवानों ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, तस्करी की कोशिश नाकाम
बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया. ड्रोन 9 पैकेट ले जा रहा था - बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर
Sensex 846.86 अंक टूटकर अभी 53,988.72 पर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 713.49 अंक टूटकर 54,122.09 पर; निफ्टी टैंक 248.7 अंक 16,162.55. रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 77.41 पर आ गया है.
लेखक नीलोत्पल मृणाल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
तिमारपुर थाना क्षेत्र में रेप का मामला दर्ज किया गया है. एक महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लेखक नीलोत्पल मृणाल ने शादी का झांसा देकर उससे 10 साल तक दुष्कर्म किया - दिल्ली पुलिस
COVID19: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए, 3,410 ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हुई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 20,403 हो गए हैं.
Hanuman Chalisa Row: हाई अलर्ट पर कर्नाटक पुलिस
हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य भर में अजान के खिलाफ हनुमान चालीसा का जाप शुरू करने के बाद कर्नाटक पुलिस हाई अलर्ट पर है.श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने सुबह 5 बजे मैसूर जिले के एक मंदिर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया है.
Dawood Ibrahim के करीबियों के घर पर NIA की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के ठिकानों पर कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी शुरू. नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है - राष्ट्रीय जांच एजेंसी
इराकी सेना ने तीन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया - इराकी सेना
इराकी सेना ने कहा कि Iraqi बलों ने तीन IslamicState (IS) आतंकवादियों को मार गिराया है और समूह के तीन स्थानीय नेताओं को नीनवे और बगदाद प्रांतों में गिरफ्तार किया है.
BPSC पेपर लीक मामला आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा गया
Bengaluru में KSRTC की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोग घायल
बेंगलुरू के केंगेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात केएसआरटीसी की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों को मामूली चोटें आईं और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. बस मदिकेरी से आ रही थी और उसमें 45 यात्री सवार थे - डॉ संजीव पाटिल, डीसीपी, पश्चिम बेंगलुरु
ओडिशा के रायगडा में 64 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव
ओडिशा के रायगडा में 64 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बच्चों को आइसोलेट किया गया है
Mumbai Latest: लोकल ट्रेनें (UP) 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं
दहिसर और बोरीवली स्टेशन के बीच ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) टूटने के कारण सभी लोकल ट्रेनें (UP) 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं - पश्चिम रेलवे
सोलोमन द्वीप में सैन्य अड्डा स्थापित करने से चीन को रोकेंगे: ऑस्ट्रेलियाई पीएम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक चुनावी बहस के दौरान प्रतिज्ञा ली की चीन को सोलोमन द्वीप में सैन्य अड्डा स्थापित करने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने सहयोगियों के साथ काम करेगा.
COVID19: मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है.
Hindu Mahapanchayat - हरियाणा के नूंह जिले में 'हिंदू महापंचायत
हरियाणा के नूंह जिले में 'हिंदू महापंचायत' ने गाय तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की.
BJP- RSS से कोई दुश्मनी नहीं, लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं - अशोक गेहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस की बीजेपी या आरएसएस से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन हिंसा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)