Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जहां वो 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया. अदालत ने खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि वह तीसरे मोर्चे या गैर-बीजेपी दलों के साझा राजनीतिक मंच में शामिल नहीं होंगे. गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात उन्होंने यह बात कही.
ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया गया है, जो जल्द ही पद संभालेंगी.
PM मोदी का आज गुजरात दौरा, 4,400 करोड़ की देंगे सौगात
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रिहा, समर्थकों का जश्न
ट्विटर के CEO एलन मस्क ने पद छोड़ने का ऐलान किया
IPL में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला
नवाज शरीफ ने पार्टी को इमरान खान की रिहाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का निर्देश दिया
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के अदालत के फैसले खिलाफ लाहौर समेत देश भर में बड़े शहरों में विरोध-प्रदर्शन करेगी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है.
विवरण के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की खंडपीठ ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली के कपूरथला हाउस में राघव चड्ढा और परिणीति 13 मई को सगाई करेंगे
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा 13 मई (शनिवार) को सगाई करने वाले हैं. राघव चड्ढा पवन सचदेव की डिजाइन की हुई अचकन और परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगीं.
सगाई समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगा, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. गेस्ट लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनास भी शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा जोनास, परिणीति की बहन हैं.
सगाई समारोह शाम 5 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, इसके बाद अरदास और फिर सगाई और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है.
"भगवान बजरंग बली BJP से नाराज हैं"- कर्नाटक चुनाव पर तेजस्वी यादव
कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान बजरंग बली बीजेपी से नाराज हैं.
महाराष्ट्र: सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान 5 की मौत, मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
महाराष्ट्र के परभणी जिले के सोनपेठ तालुका में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सामाजिक न्याय कल्याण योजना से प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.