Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग का आज तीसरा दिन है. बीते 2 दिनों से संसद में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. लैंड फॉर जॉब्स केस में आज लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई.
पंजाब CM भगवंत मान ने कैबिनेट फेरबदल के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आग लगी
महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह में शामिल हो गए
मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस की छापेमारी जारी, कुल 42 लाख रुपए के 4 अकाउंट फ्रीज
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित मारपीट से जुड़े मामले में सोशल मीडिया पर भ्रामक और उन्माद फैलाने वाले पोस्ट पर आर्थिक अपराध इकाई के कसा शिकंजा. मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी और युवराज सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने छापेमारी जारी कर दी है. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उसे कोर्ट से गिरफ्तारी के लिए वारंट मिल गया है. इसके साथ मनीष कश्यप के चार खातों को फ्रीज किया गया है जिसमें कुल 42 लाख रुपए हैं. पुलिस का दावा है कि मनीष कश्यप के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के भी सबूत मिले हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
WPL 2023, UPW vs RCB, Live Score: बैंगलोर की शानदार गेंदबाजी, यूपी वारियर्स को 135 पर समेटा
तेजस्वी यादव ने CBI समन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जारी किए गए समन पर रोक/रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया.
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आज ही लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली है.
पंजाब के CM भगवंत मान ने कैबिनेट फेरबदल के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्रियों के विभागों के पुनर्आवंटन की अनुमति देने के लिए पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखा. मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) से दो बड़े विभाग वापस ले लिए गए हैं. उनसे अर्बन हाउसिंग लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिया गया है और लोक संपर्क विभाग चेतन सिंह जौड़ामाजरा को मिला है.
अमन अरोड़ा के पास अब चार विभागों की जिम्मेदारी होगी. चेतन सिंह जौड़ामाजरा से खाद्य प्रसंस्करण विभाग वापस लेकर लालचीत सिंह भुल्लर को दिया गया है. चेतन सिंह चौड़ामाजरा को सूचना और प्रसारण विभाग सौंपा गया है. मंत्री मीत हेयर से प्रंबधकीय सुधार विभाग वापस लेकर उसे अमन अरोड़ा को सौंप दिया गया है.