दिल्ली में कोरोना के 695 नए केस, COVID से एक की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 635 लोग डिस्चार्ज हुए है और 1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. कुल सक्रिय मामले 2,970 और पॉजिटिविटी दर 4.71% है.
बारामूला एनकाउंटर पर अपडेट देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अब तक तीन आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. ऑपरेशन चल रहा है.
दिल्ली में सभी सरकारी कोविड केंद्रों पर मुफ्त में लगेगा टीका: दिल्ली सरकार
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त खुराक उपलब्ध कराने की बात कही है.
जहांगीरपुरी के अतिक्रमण विरोधी अभियान पर यूपी के मौलवी तौकीर रजा ने कहा कि ईद के 10 दिन बाकी हैं. उसके बाद हम देशव्यापी 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे. अपने देश से प्यार करने वाले हिंदू और मुसलमान दोनों आंदोलन का हिस्सा होंगे.
हम किसी के खिलाफ जबरदस्ती बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं करेंगेः धामी
बुलडोजर के इस्तेमार पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम किसी के खिलाफ जबरदस्ती बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. अब तक हमने तीन जगहों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी में बुलडोजर का इस्तेमाल किया है. इसका उपयोग अवैध अतिक्रमण के खिलाफ किया जा रहा है, जहां भी ऐसी चीजें मिलेंगी, इसका इस्तेमाल किया जाएगा.