Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई
कर्नाटक चुनाव के बाद बीदेपी की फौज राजस्थान आएगी: अशोक गहलोत
दिल्ली में हमारी टीम सूडान में भारतीयों के साथ लगातार संपर्क में है: विदेश मंत्री
कर्नाटक चुनाव में NCP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजित पवार गायब
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार, 21 अप्रैल को NCP ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही पार्टी ने स्टार प्रचारकों के नाम भी बताए हैं. हैरानी वाली बात यह है कि एनसीपी की इस लिस्ट में अजित पवार का नाम शामिल नहीं है. इससे पहले एनसीपी के अधिवेशन में भी अजित पवार शामिल नहीं हुए जिसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों के चलते सीनियर पवार भी अपने भतीजे से नाराज हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली में 2 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सहायता
दिल्ली में दो अलग-अलग कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिवंगत दो कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उनके परिवारों से मुलाकात की और उन्हें 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशी का चेक सौंपा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैडमिंटन खेलते आये नजर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यूपी के नोएडा स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के दौरान नोएडा के बीजेपी विधायक पंकज सिंह के साथ बैडमिंटन का खेला.