ADVERTISEMENT

Zee News एंकर रोहित रंजन जमानत पर रिहा हुए- गौतमबुद्ध पुलिस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
न्यूज
10 min read
Zee News एंकर रोहित रंजन जमानत पर रिहा हुए- गौतमबुद्ध पुलिस
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Breaking News in Hindi 5 July 2022 Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत और इंग्लैंड के बीच आज एजबेस्टन टेस्ट का अंतिम और निर्णायक दिन खेला जाएगा. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक अब थमता नजर आ रहा है. बीजेपी-शिंदे सरकार विश्वास मत हासिल करके सत्ता पर काबिज हो चुकि है.

स्नैपशॉट
  • Earthquake: पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए

  • Karnataka: IPS अधिकारी अमृत पॉल को निलंबित किया गया

  • Chhattisgarh: राहुल गांधी की बाइट को भ्रामक रूप से प्रसारित करने पर केस दर्ज

  • भारत ने हर बार रवांडा को सहायता प्रदान की, यह एक सच्ची दोस्ती है- केंद्रीय मंत्री

  • दिल्ली में MCD चुनाव कराने के लिए करना होगा कोर्ट का रुख- केजरीवाल

  • पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से समाप्त हुई

11:06 PM , 05 Jul

UK: Boris Johnson सरकार में मंत्री Rishi Sunak और स्वास्थ्य सचिव Sajid Javid ने इस्तीफा दिया

ब्रिटेन के वित्त मंत्री Rishi Sunak और स्वास्थ्य सचिव Sajid Javid ने पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दे दिया है. सुनक ने अपने लेटर में कहा कि वह "सरकार छोड़ने से दुखी" हैं, लेकिन इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि "हम इस तरह से जारी नहीं रख सकते".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
10:37 PM , 05 Jul

Rohit Ranjan Bail: Zee News एंकर रोहित रंजन जमानत पर रिहा हुए

टीवी पर राहुल गांधी के वीडियो को गलत संदर्भ में चलाने को लेकर गिरफ्तार न्यूज चैनल Zee न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है. गौतमबुद्ध पुलिस के मीडिया सेल द्वारा जारी बयान में कहा है कि

"आज दिनांक 05/07/2022 को थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/22 धारा 505(2) आईपीसी के विवेचना के क्रम में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को पूछताछ के लिये उनके आवास न्यू स्कोटिस सोसाइटी, अहिंसा खण्ड, इंद्रापुरम से नोएडा लाया गया. पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई. उनके ऊपर लगी धाराओं के जमानतीय अपराध होने के चलते उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है"
9:32 PM , 05 Jul

दिल्ली में Covid-19 के 615 नए मामले आए, संक्रमण से 3 की मौते

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 615 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण से 3 मौतें हुईं और 1043 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2507 हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार सकारात्मकता दर/ पॉजिटिविटी रेट 3.89 प्रतिशत हो गयी है.

ADVERTISEMENT
8:56 PM , 05 Jul

भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी, पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में ऊपर आया

भारत को री-शेड्यूल किए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ सात विकेट से हार मिली है बल्कि स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी के रूप में उससे 2 प्वाइंट ले लिया गया है और मैच फीस का 40% जुर्माना लगाया है. इस पेनल्टी के बाद पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में भारत से ऊपर आ गया है.


Published: 05 Jul 2022, 7:37 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×