ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल के PA विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज की

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अंतिम चरण के चुनाव के लिए पार्टी लाइन के नेता अपना अभियान जारी रखेंगे

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार तेज है. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुशीनगर, सलेमपुर और चंदौली लोकसभा सीटों पर तीन जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी में होंगे, जहां वह दो मंदिरों का दौरा करेंगे. इस दौरान नड्डा बुद्धिजीवियों के साथ बैठकें करेंगे और हथकरघा बुनकरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां वह पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा लोकसभा सीटों पर तीन रैलियां करेंगे, जहां सभी पर अंतिम चरण में मतदान होगा.

इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश के चंबा और शाहपुर में दो सार्वजनिक बैठकें करेंगी.

सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी द्वारा कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें पार्टी को विज्ञापन जारी करने से रोकने वाले एकल-न्यायाधीश के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया गया था, जो कथित तौर पर लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का "उल्लंघन" है.

वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधान परिषद के लिए उपचुनाव होगा. पिछले साल के विधानसभा चुनाव में जनगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतने वाले मौजूदा बीआरएस एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है.

चक्रवात 'रेमल' का असर पश्चिम बंगाल में दिखना शुरू हो गया है. चक्रवात के कारण राज्य के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया है.

मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • राहुल गांधी बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में जनसभा करेंगे.

  • गृह मंत्री अमित शाह यूपी के कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभा करेंगे.

  • जेपी नड्डा वाराणसी दौरे पर रहेंगे.

  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश में दो रैली को संबोधित करेंगी.

  • MP समेत 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट.

  • तेलंगाना में एक एमएलसी सीट के लिए उपचुनाव.

  • चक्रवात 'रेमल' का पश्चिम बंगाल में असर.

9:26 PM , 27 May

आज रात 8:56 बजे अरब सागर में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:31 PM , 27 May

मुंगेशपुर में आज 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जोकि दिल्ली में सबसे अधिकतम है

6:20 PM , 27 May

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार दिल्ली की अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे: आम आदमी पार्टी

5:43 PM , 27 May

AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर की

बार एंड बेंच के मुताबिक, दिल्ली तीस हजारी कोर्ट ने सोमवार को स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया.

तीस हजारी अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील अनुज त्यागी ने आदेश पारित किया. कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था. फिर उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. 24 मई को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद (सांसद) हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के आवास पर कुमार ने उन पर हमला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 May 2024, 7:54 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×