Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. हिमाचल, पंजाब, हरियाणा समेत देश के 5 राज्यों में भारी बारिश की वजह से स्थिति बेहाल हो गई है.
जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल नई चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है. इसमें 600 करोड़ का घोटाला है. इसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत 16 आरोपी हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 4 साल बाद टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. भारत अगर ये सीरीज जीतता है, तो टेस्ट सीरीज में ये लगातार नौवीं जीत होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई
अमेरिकी राज्य वर्मोंट में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आपातकाल की घोषणा
जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा...: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे
UCC लागू किया गया तो मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमानों को नुकसान होगा: ओवैसी
West Indies vs India, 1st Test Live Score: वेस्टइंडीज का गिरा पांचवां विकेट, जोशुआ दा सिल्वा 2 रन पर आउट
West Indies vs India: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. लंच के बाद बैटिंग करने आये जोशुआ दा सिल्वा को भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. जडेजा को ये दूसरी सफलता मिली है. वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अमित शाह से मिले प्रफुल्ल पटेल, कहा- महाराष्ट्र में 1-2 दिन में सब साफ हो जाएगा
दिल्ली | NCP अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार (12 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पटेल ने कहा, " हम यहां एक शिष्टाचार भेंट के लिए आए थे. कल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मेरी और अजीत पवार की मुलाकात हुई. अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है, उसमें से दो पार्टी पहले से सरकार में हैं. उनके द्वारा कैबिनेट का विस्तार कर लिया गया है, अब उसमें से हमें कैबिनेट में कोई जगह मिलेगी, फिर उन्हें कैबिनेट में कोई और जगह मिलेगी, यह काम तो होता ही है. अब इसमें कोई सोचे कि बहुत बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है. एक-दो दिनों में महाराष्ट्र में यह स्पष्ट हो जाएगा."
West Indies vs India, 1st Test Live Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत, लंच तक 4 बल्लेबाजों को किया आउट
West Indies vs India: मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. लंच तक भारत ने कैरिबियाई टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. भारत की तरफ से अश्विन ने दो, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किये हैं. लंच तक वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. क्रीज पर एलिक अथानाजे फिलहाल मौजूद है. चौथा विकेट लंच से पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा.
Chhattisgarh: कांग्रेस ने दीपक बैज को नियुक्त किया PCC चीफ, CM बघेल ने दी बधाई
कांग्रेस हाईकमान ने सरकार में फेरबदल के बाद अब संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने वर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यों की प्रशंसा की है.
जानकारी के अनुसार, आदिवासी नेता दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से लोकसभा सांसद हैं. बैज को पीसीसी चीफ बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. इससे कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के डिप्टी सीएम पद पर टीएस सिंह देव को नियुक्त किया था.