Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
Israel- Palestine War: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में मारा छापा
इजरायली एयरफोर्स ने एक्स पर पोस्ट किया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के क्षेत्र में छापे मारे. इन अभियानों में लापता व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही इन इलाकों में आतंकवादियों के ठिकानों का भी पता लगाने की कोशिश की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
World Cup: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया
ICC वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान को भी हराया था.
Operation Ajay: ऑपरेशन अजय' के तहत भारतीय यात्रियों का दूसरा जत्था तेल अवीव से भारत वापस आने के लिए उड़ान भरेगा
Assembly Election: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आने की संभावना
कांग्रेस नेतृत्व ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की और संभवत: 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर सकती है.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना में क्रमशः 17 और 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों पर अलग-अलग बैठकें कीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठकों की अध्यक्षता की और राहुल गांधी उनमें शामिल हुए.