ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमूर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

10:59 PM , 25 Feb

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक संदेशखाली मामले पर ममता बनर्जी सरकार को घेरा

संदेशखाली मामले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा है कि अगर ममता बनर्जी सरकार उन्हें(शाहजहां शेख) गिरफ्तार करने में असमर्थ है, तो उन्हें केंद्र सरकार से मदद लेनी चाहिए. राज्य को समर्थन देने के लिए केंद्र पूरी तरह से मौजूद है. फोर्स पूरी तरह से तैयार है. हमारे पास उसे एक घंटे में ढूंढने की क्षमता है और हम इस मामले में राज्य का समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार हैं. आखिरकार इससे तृणमूल कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है और साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे और बंगाल की पूरी जनता उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, वे बड़े उत्साह से स्वागत करेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:20 PM , 25 Feb

नफे सिंह राठी की हत्या पर क्या बोले INLD नेता अभय चौटाला?

हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा, ''आज जो घटना (पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की मौत) हुई है, इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है. वे जिम्मेदार हैं क्योंकि नफे सिंह ने मुझे 6 महीने पहले बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है. उन्होंने (नफे सिंह राठी) एसपी, सीएम और डीजी को लिखा कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं. पूर्व विधायकों ने भी सीएम को जानकारी दी लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है बल्कि जो कई मामलों में आरोपी है उन्हें सुरक्षा मिल रही है.

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं इस घटना के लिए स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं. अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी. हम मांग करेंगे कि इसकी CBI जांच हो और आरोपियों को सजा मिले. पार्टी इस पर सख्त कार्रवाई करेगी और सरकार को इसकी CBI जांच कराने के लिए मजबूर करेगी. सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो उन्होंने कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी."

10:00 PM , 25 Feb

नफे सिंह राठी की हत्या पर एसपी अर्पित जैन ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी

हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा, "दो DSP जांच में शामिल हैं. जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल हमें चार हमलावरों के बारे में पता है. अगर इसमें और भी लोग शामिल हैं तो उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. FIR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है."

9:38 PM , 25 Feb

बिहार के कैमूर जिले में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई हैं. ये हादसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर की वजह से हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Feb 2024, 7:40 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×