ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में सियासी हलचल के बीच कई IAS का तबादला, पटना के जिलाधिकारी भी बदले गए

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi, सभी लेटेस्ट न्यूज अपडेट्स, ब्रेकिंग खबरें, लाइव अपडेट्स क्विंट हिंदी पर पढ़िए.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • भारत में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे

  • मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे पाटिल का मार्च मुंबई पहुंचेगा. वे यहां अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे.

  • बिहार की सियायत में कयासों का दौर, सीएम नीतीश को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गरम है.

10:36 PM , 26 Jan

दिल्ली: शाहदरा राम नगर स्थित एक इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई: सुरेंद्र चौधरी, DCP शाहदरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:35 PM , 26 Jan

Bihar: "बीजेपी के कार्यालय का चपरासी तक कह चुका है कि नीतीश जी के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो चुका है"

RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि, नीतीश जी से कल शाम फोन पर मुझसे बात हुई थी. मैंने उनसे मिलने का समय मांगा था. उन्होंने कहा कि वे मुझे खबर करेंगे. मैंने जोर दिया कि आज नहीं तो कल शाम को ही कोई समय दे दो. उन्होंने कहा कि खबर करेंगे. अभी-अभी खबर मिली कि वे आज नहीं मिल पायेंगे. जो बात मैं नीतीश जी से कहना चाहता था, उसको लिख कर भी उनको भेज दिया है. बीजेपी के कार्यालय का चपरासी तक कह चुका है कि नीतीश जी के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो चुका है. इस पृष्ठभूमि में नीतीश जी फिर बीजेपी जा रहे हैं इस पर अभी भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है.

8:15 PM , 26 Jan

बिहार में सियासी हलचल के बीच कई IAS का तबादला, पटना के जिलाधिकारी भी बदले गए

बिहार में तेज सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. पटना के जिलाधिकारी सहित कई अन्य जिले के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया.

डॉ. चंद्रशेखर की जगह शीर्षत कपिल अशोक को पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि, सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. चंद्रशेखर सिंह को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि, विशेष सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार भी दिया गया है.

मो. मकसूद आलम को गोपालगंज का जिला पदाधिकारी, रजनीकांत को लखीसराय का जिलाधिकारी तथा गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को जिला पदाधिकारी, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा कई सचिवों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. इन तबादलों को भी सियासी परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है.

8:03 PM , 26 Jan

Bihar Politics: बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बोले अठावले- "शायद नीतीश चंद दिनों में फैसला कर सकते हैं"

बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "ये जो INDIA गठबंधन वाले हैं ये केवल उल्टी-सीधी बातें करने के लिए मशहूर हैं. इसलिए शायद नीतीश कुमार ने मन में फैसला किया होगा कि INDIA गठबंधन और कांग्रेस के साथ रहने का कोई फायदा नहीं है. बिहार का विकास करना है तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ जाना जरूरी है. शायद वे चंद दिनों में ये फैसला कर सकते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 Jan 2024, 7:51 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×