ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी- PTI सूत्र

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विपक्ष के 'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी-

Opposition INDIA Meeting: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी. PTI सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक मुंबई में दो दिनों तक चलेगी, जिसमें इंडिया (INDIA) गठबंधन की सभी 26 पार्टियां शामिल होंगी. बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई गठबंधन की दूसरी बैठक में सभी 26 पार्टियां इसका नाम आईएनडीआईए (INDIA) रखने पर सहमत हुई थीं.

तीसरी बैठक के लिए स्थान मुंबई भी बेंगलुरु में उसी बैठक के दौरान तय किया गया था जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थीं.

कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल बीजेपी से मुकाबला करने के लिए 2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले एक साथ आए हैं. पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी.

वेस्टइंडीज टीम के आखिरी सात विकेट 25 रनों के भीतर गये और पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये, जबकि हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.

115 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही. ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद खेलने आये सूर्य कुमार यादव 19 और हार्दिक पांड्या 6 रन पर बनाकर आउट हो गये. लेकिन ईशान किशन के रन और रविंद्र जडेजा के रन की बदौलत भारत ने ओवर में ही रन बनाकर लक्ष्य को पा लिया.

(इनपुट- IANS/PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:16 PM , 27 Jul

डाबरी इलाके में एक 42 वर्षीय महिला की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं: दिल्ली पुलिस

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:21 PM , 27 Jul

IND Vs WI LIVE:18 रन पर भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट

10:20 PM , 27 Jul

Delhi: डाबरी इलाके में एक 42 वर्षीय महिला की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

9:48 PM , 27 Jul

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पालघर ज़िले के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे: जिला कलेक्टर पालघर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Jul 2023, 7:57 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×