Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) छत्तीसगढ़ जाएंगे. कांग्रेस के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार-भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन भी शामिल होंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
देशभर में आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया जाएगा. साथ ही ईद-ए-मिलाद भी मनाया जाएगा.
देश-दुनिया से लेकर खेल और मंनोरंजन जगत में गुरुवार (28 सितंबर) को क्या होने वाला है, उसके बारे में यहां पढ़ें-
देशभर में आज ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ जाएंगे.
अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया जाएगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
Uttar Pradesh |मथुरा स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ने के बाद 5 रेलवे कर्मचारी निलंबित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Karnataka |कल विभिन्न संगठनों द्वारा 'कर्नाटक बंद' का आह्वान किया गया है, इसलिए बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है- बेंगलुरु डीसी दयानंद केए
Manipur Unrest | भीड़ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के परिवार के खाली आवास पर हमला करने की कोशिश की; सुरक्षा बलों ने प्रयास को विफल किया- पुलिस
Bihar | तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत
बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इन सभी की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मोहद्दीपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव में कुछ लोग धान के खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान उनके बच्चे पास में खेल रहे थे. इसके बाद बच्चे पास के तालाब में स्नान करने पहुंच गए. स्नान करने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई.