Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में आज फिर से ASI की टीम सर्वे करने में जुट गई है. गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे की अनुमति दी थी. वहीं इस मामले में मस्जिद कमेटी फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. आज शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी.
मणिपुर कैबिनेट ने राज्यपाल से 21 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने की सिफारिश की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Karnataka | 'राहुल गांधी जल्द ही संसद में प्रवेश करेंगे' - सीएम सिद्धारमैया
'मोदी' उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं. हमें कोर्ट का सम्मान करना होगा. उनकी (राहुल गांधी की) बात को छिपाने की कोशिश की गई." राहुल गांधी जल्द ही संसद में प्रवेश करेंगे."
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग लड़की का जला हुआ शव पाए जाने की घटना की जांच के लिए बीजेपी ने अपनी महिला सांसदों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. कमेटी घटनास्थल का दौरा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी
केरल के वायनाड जिले के कलपेट्टा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं
केरल के वायनाड जिले के कलपेट्टा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी' उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर आज रोक लगा दी. राहुल गांधी 2019 के चुनाव में वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए.