ADVERTISEMENT

Breaking News Live: MVA उद्धव के साथ, बागी लौटेंगे तो स्थिति बदल जाएगी- शरद पवार

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Breaking News Live: MVA उद्धव के साथ, बागी लौटेंगे तो स्थिति बदल जाएगी- शरद पवार
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में एकनाश शिंदे जो भूचाल लेकर आए हैं उसने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री निवास छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. अग्निपथ योजना से आक्रोशित युवा देश के अलग-अलग इलाकों में आंदोलन कर रहे हैं. देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आज देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.

स्नैपशॉट
  • देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

  • उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री निवास छोड़ मातोश्री में लौटे

  • देश की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

  • हरिद्वार से लौट रहा DCM वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौके पर

11:05 PM , 23 Jun

Maharashtra: शिवसेना के बागी विधायकों की लिस्ट, जिनके नाम अयोग्यता के लिए प्रस्तावित हैं

शिवसेना के बागी विधायक जिनके नाम अयोग्यता के लिए प्रस्तावित किए हैं

1. एकनाथ शिंदे

2. प्रकाश सुर्वे

3. तानाजी सावंतो

4. महेश शिंदे

5. अब्दुल सत्तारी

6. संदीप भुमरे

7. भरत गोगावाले

8. संजय शिरसातो

9. यामिनी यादव

10. अनिल बाबरी

11. बालाजी देवदास

12. लता चौधरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
10:55 PM , 23 Jun

Maharashtra: गुवाहाटी होटल में तीन और विधायक पहुंचे

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी के होटल पहुंचे तीन और विधायक पहुंचे हैं. अब एकनाथ शिंदे खेमे में विधायकों की कुल संख्या 44 हो चुकी है.

10:50 PM , 23 Jun

हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते, हम बालासाहेब ठाकरे को मानने वाले हैं- एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप अयोग्यता के लिए 12 विधायकों के नाम बताकर हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं. हम कानून जानते हैं, इसलिए हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं.

उन्होनें आगे कहा कि हम आपके तरीके और कानून को भी जानते हैं! संविधान की अनुसूची 10 के अनुसार, व्हिप का इस्तेमाल विधानसभा के काम के लिए किया जाता है, बैठकों के लिए नहीं.

ADVERTISEMENT
10:42 PM , 23 Jun

Agra: पारस हॉस्पिटल को मिला क्लीन चिट, सीलमुक्त करने का आदेश जारी

आगरा में जिस पारस हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के दौरान 22 लोगों की जान गयी थी उसे क्लीन चिट मिल गया है. मॉकड्रिल का कुबूलनामा कुबूल करते खुद हॉस्पिटल संचालक का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हॉस्पिटल पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीलिंग की कार्यवाही की थी. अब पारस हॉस्पिटल को दोषमुक्त कर सील हटाने का आदेश जारी हुआ है.


Published: 23 Jun 2022, 7:37 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×