Today's Breaking News in Hindi Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2018 के मानहानि मामले में रांची कोर्ट में सुनवाई होगी. छह साल पहले कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दायर की थी शिकायत.
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान अपने शुरुआती दो मैच हार चुका है इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद अहम है.
लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक को ज्यादा सीटें मिलने के बाद, कांग्रेस 11 से 15 जून तक उत्तर प्रदेश में निकालेगी 'धन्यवाद यात्रा'
भुवनेश्वर में बीजेपी विधायक दल की पहली बैठक आज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज अमित शाह मानहानि मामले में सुनवाई आज.
ICC T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और कनाडा के बीच आज मुकाबला.
कांग्रेस 11 से 15 जून तक उत्तर प्रदेश में निकालेगी 'धन्यवाद यात्रा'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 77वां जन्मदिन.
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी विधायक के रूप में इस्तीफा दिए बिना बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई शुरू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बंदूक की खरीद के दौरान ड्रग्स को लेकर बोले गए झूठ मामले में अमेरिका राष्ट्रपति के बेटे पाए गए दोषी
हंटर बाइडेन को इस मामले में तीन संघीय आरोपों का सामना करना है. इसमें झूठे बयान देने और फर्जी बंदूक रखने के आरोप शामिल हैं.
सुप्रिया सुले ने मणिपुर अशांति पर चिंता जताने के लिए RSS प्रमुख का किया शुक्रिया अदा
सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं मणिपुर में अशांति के बारे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का दिल से स्वागत करती हूं. मैं उन्हें इस मुद्दे पर संवेदनशील होने और अपनी संगठनात्मक बैठकों में से एक में इसे उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं. मणिपुर में अशांति पर आरएसएस प्रमुख की चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए सुले ने कहा, 'यह बहुत दुखद है और केंद्र सरकार इस पर असंवेदनशील है.'
ओडिशा के सीएम बने मोहन माझी, दो डिप्टी भी बनाए गए
ओडिशा से बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "विधायक दल के सभी सदस्यों ने मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना है."