ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे कार एक्सीडेंट मामले पर बोले राहुल गांधी, "अगर अमीर घर का बेटा शराब पीकर गाड़ी..."

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूदा लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (21 मई) को बिहार के पूर्वी चंपारण और महाराजगंज में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

इसके बाद पीएम यूपी के प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बाद में दिन में, पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में "नारी शक्ति संवाद" को संबोधित करेंगे.

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा में होंगे, जहां वह संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल और पुरी में रैली को संबोधित करेंगे. संबलपुर सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है. इन चारों सीटों पर छठे चरण में मतदान होना है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा और दिल्ली में रहेंगे. जहां वह रोहतक और जींद (हिसार लोकसभा) में दो रोड शो में भाग लेंगे, वहीं वह दक्षिण दिल्ली में भी एक रोड शो करेंगे. बाद में वह चांदनी चौक में एक रैली को संबोधित करेंगे. जहां रोहतक और हिसार में अंतिम चरण में मतदान होगा, वहीं दक्षिणी दिल्ली और चांदनी चौक में 25 मई को मतदान होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हरियाणा में होंगे, जहां वह अंबाला लोकसभा क्षेत्र के यमुनानगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. इसके बाद वह अंबाला के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी झारखंड के जमशेदपुर में जनसभा करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि आज है.

सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करेगा.

शीर्ष अदालत की एक अवकाश पीठ मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने में सक्षम होने के लिए जमानत के लिए सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंतरिम जमानत के लिए उनकी "विशेष प्रार्थना" का विरोध किया है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद में क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • PM मोदी बिहार में दो और यूपी में एक रैली को करेंगे संबोधित.

  • पीएम वाराणसी में "नारी शक्ति संवाद" को संबोधित करेंगे.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा में चार रैली को संबोधित करेंगे.

  • जेपी नड्डा हरियाणा में दो, दिल्ली में एक रोड और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंबाला में रैली करेंगे.

  • राहुल गांधी झारखंड के जमशेदपुर में जनसभा करेंगे.

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि आज.

  • हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत की याचिका पर SC में सुनवाई.

  • IPL में KKR और SRH के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा.

10:19 PM , 21 May

SC ने 11 दिसंबर, 2023 के फैसले की समीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं के बैच को खारिज कर दिया, जिसने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:31 PM , 21 May

हैदराबाद 159 रन पर ऑलआउट, कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने झटके 3 विकेट

आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 159 रन पर ऑलआउट कर दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में केकेआर के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए, सुनील नरेन ने दो जबकि आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए. हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी 55 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे. जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 30 रन बनाए.

8:17 PM , 21 May

पुणे कार एक्सीडेंट मामले राहुल गांधी का बयान, बोले- ट्रक ड्राइवर से क्यों नहीं लिखवाते निबंध

पुणे कार एक्सीडेंट मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट जारी कर कहा, बस ड्राइवर, ट्क ड्राइवर अगर गलती से किसी को मार देते है तो 10 साल की सज़ा हो जाती है. मगर अगर अमीर घर का 16-17 साल का बेटा पोर्श गाड़ी चलता है और दो लोगों की हत्या करता है तो उसको कहा जाता है निबंध लिख दो, लेकिन ट्रक ड्राइवर से निबंध क्यों नहीं लिखवाया जाता है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी से पूछा गया की दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अरबपतियों का एक गरीबों का तो उनका जवाब आता है क्या में सबको गरीब बना दूं. सवाल ये नहीं है - सवाल न्याय का है. न्याय सबके लिए एक जैसा होना चाहिए. इसलिए हम लड़ रहे हैं. अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं."

पुणे में 19 मई को अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार पोर्श कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. कार चला रहा शख्स नाबालिग है और उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने बेल दे दी है. कोर्ट ने आरोपी नाबालिग को बेल देते समय निबंध लिखने की शर्त रखी थी. निंबध का शीर्षक- सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान है.

हालांकि उनके पिता को हिरासत में ले लिया गया है.

7:58 PM , 21 May

इंडिया गठबंधन और सीएम अरविंद केजरीवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निशाना, बोले- केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को शर्मिंदा...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "INDI गठबंधन दिन-प्रतिदिन समाप्त होते जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ 1 जून तक के लिए बाहर आए हैं, उसके बाद वे फिर जेल में होंगे. उन्होंने जिस प्रकार की हरकत की है उससे उन्होंने पूरी दिल्ली को शर्मिंदा किया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 May 2024, 7:56 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×