ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

8:22 PM , 24 Apr

Lok Sabha Election: यूपी की इटावा सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी सांसद की पत्नी ने निर्दलीय भरा पर्चा

इटावा से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने भी अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है.

राम शंकर कठेरिया ने बुधवार को इटावा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

गौरतलब है कि मृदुला कठेरिया ने 2019 में भी अपने पति के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मृदुला कठेरिया ने कहा, ''देश में लोकतंत्र है. यहां हर कोई स्वतंत्र है, यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैं अपने पति के खिलाफ खड़ी हूं और वह मेरे खिलाफ खड़े हैं. यह एक चुनाव है और हर कोई यहां चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस बार भी अपना नामांकन वापस ले लेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने मैदान से हटने के लिए अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है.

गौरतलब है कि राम शंकर कठेरिया तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर इटावा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:17 PM , 24 Apr

Hathras MP Death: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह अनूप वाल्मीकि को हाथरस से उम्मीदवार बनाया है.

हाथरस से प्रबल दावेदार होने के बावजूद भी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रह चुके हैं. राजवीर ने शुक्रवार को ही अनूप वाल्मीकि के लिए चुनाव प्रचार किया था.

बताया गया है कि अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई. सांसद बनने से पहले राजवीर सिंह दिलेर विधायक भी रह चुके हैं.

0
6:57 PM , 24 Apr

Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

6:53 PM , 24 Apr

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, मैदान में राहुल गांधी, हेमा मालिनी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। इन सभी सीटों के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया. दूसरे चरण की महत्वपूर्ण सीटों में केरल की वायनाड, बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर, जम्मू, और कर्नाटक से मैसूर व बेंगलुरु शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है. अब दूसरे चरण के चुनाव में जो उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं उनमें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं.

केरल के वायनाड से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा से हेमा मालिनी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे है. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से है. जम्मू लोकसभा सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर और कांग्रेस के रमन भल्ला हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Apr 2024, 8:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×