ADVERTISEMENTREMOVE AD

"एक-दो दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा," कांग्रेस CEC की बैठक के बाद बोले वेणुगोपाल

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

10:30 PM , 27 Apr

Congress CEC Meeting: "एक-दो दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा," कांग्रेस CEC की बैठक के बाद बोले वेणुगोपाल

कांग्रेस सीईसी की बैठक खत्म होने पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "एक-दो दिन में सब ( कांग्रेस की नई सूची पर) स्पष्ट हो जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:56 PM , 27 Apr

Healthify ने 27 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

घरेलू हेल्थटेक स्टार्टअप हेल्दीफाई (पूर्व में HealthifyMe) ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत अपने 27 प्रतिशत कार्यबल या लगभग 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

इंक42 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई नौकरी में कटौती से बिक्री और उत्पाद टीमों के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए.

रिपोर्ट में हेल्दीफाई के सह -संस्थापक और सीईओ तुषार वशिष्ठ के हवाले से कहा गया है, "अगले तीन-चार महीनों में, हमारा भारतीय व्यवसाय कर-पूर्व लाभ की स्थिति में होगा. यह पुनर्गठन इसे प्राप्त करने की दिशा में एक दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन महत्वपूर्ण कदम है. हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास वैश्विक विस्तार के लिए पर्याप्त संसाधन आवंटन हो."

इसके अलावा, स्टार्टअप ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों को "इस संक्रमण के दौरान मजबूत समर्थन प्रदान करेगा, जिसमें व्यापक विलगाव पैकेज, विस्तारित बीमा कवरेज और जॉब प्लेसमेंट सहायता शामिल है".

रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित श्रमिकों को दो महीने का वेतन, विस्तारित बीमा कवरेज, और छुट्टियों के बदले नकद भुगतान की पेशकश की गई है.

हेल्थटेक स्टार्टअप ने 2021 में एसएमई (विषय वस्तु विशेषज्ञ), गुणवत्ता विश्लेषण, उत्पाद और विपणन सहित विभिन्न टीमों से लगभग 150 कर्मचारियों को निकाला था.

2012 में स्थापित, हेल्दीफाई का स्वास्थ्य और फिटनेस ऐप आहार की आदतों, फिटनेस और वजन को ट्रैक करने के साथ-साथ कोचिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

0
9:36 PM , 27 Apr

Congress CEC Meeting: कांग्रेस CEC की बैठक, सोनिया गांधी मीटिंग में पहुंची

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचीं.

8:49 PM , 27 Apr

Rohtas Fire: बिहार के रोहतास झोपड़ी में लगी आग, तीन बच्ची और एक महिला की मौत

बिहार के रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा में शनिवार दोपहर एक झोपड़ी में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्ची और एक महिला शामिल है. आग लगने के दौरान सभी घर में सो रहे थे. आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. सूचना पर पहुंची अग्निशामक और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Apr 2024, 7:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×