ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PM Modi Road Show: MP के जबलपुर में PM मोदी के रोड शो में टूटा मंच, एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल

जबलपुर के पुलिस अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया, "PM मोदी की रैली गुजरने के बाद भीड़-भाड़ के कारण एक शोरूम के पास बना मंच गिर गया. इसमें एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है."

9:22 PM , 07 Apr

IPL 2024 LSG vs GT: लखनऊ ने गुजरात को दिया 164 रनों का टारगेट, मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को 164 रनों का लक्ष्य दिया है. LSG ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए.

लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन ने 32 और केएल राहुल ने 33 रन का योगदान दिया. GT से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:31 PM , 07 Apr

हिमाचल प्रदेश के ऊना में तेल टैंकर पलटने से 1 की मौत, 8 घायल

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यहां एक तेल टैंकर के पलट जाने और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यह घटना हरोली क्षेत्र के टाहलीवाला कासवा गांव में हुई, जिसमें 15 दुकानें जल गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. केंद्र ने कहा, आग पर अब काबू पा लिया गया है.

0
7:47 PM , 07 Apr

IPL 2024 LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ लखनऊ की खराब शुरुआत, डी कॉक के बाद पडिक्कल भी आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. हालांकि, लखनऊ की शुरुआत नहीं रही है. ओपनर क्विंटन डी कॉक के बाद देवदत्त पडिक्कल भी पवेलियन लौट चुके हैं.

7:26 PM , 07 Apr

IPL 2024 MI vs DC: IPL 2024 में मुंबई की पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया

IPL 2024 के 20वां मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 29 रन से हराय दिया है. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने दिल्ली को 235 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं मुंबई की ओर से जेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट झटके.

टूर्नामेंट में ये मुंबई की पहली जीत है, वहीं दिल्ली की चौथी हार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Apr 2024, 8:11 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×